राउरकेला में अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई, दो टिपर जब्त

राउरकेला। अवैध खनन और बालू के गैरकानूनी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए राउरकेला पुलिस जिला लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में सेक्टर-15 थाना पुलिस ने कोयल नदी घाट से अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे दो टिपरों को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। जांच के दौरान टिपर चालकों से बालू परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन चालक कोई भी आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
दस्तावेजों के अभाव में दोनों टिपरों को जब्त कर लिया गया तथा चालकों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।








