छत्तीसगढ़

चौकी सिवनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक बरामद

Advertisement

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छत्तीसगढ़) चौकी सिवनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए त्वरित कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई थाना मरवाही अंतर्गत की गई है।

पुलिस के अनुसार, चौकी सिवनी क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 05/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 112, 318(2), 318(4), 3(5) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 8 जनवरी 2026 को प्रार्थी कमल सिंह ओट्टी (28), निवासी दरमोहली, थाना गौरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 जनवरी की शाम वह अपने भाई के साथ हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG10 5879 से ग्राम निमधा आया था। घर के बाहर बाइक खड़ी कर बाजार जाने के बाद लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली। आसपास तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में चौकी सिवनी पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।

जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम डोंगरिया निवासी विजय साहू को धनपुर मंदिर के पास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विजय साहू (23 वर्ष), निवासी डोंगरिया, थाना पेण्ड्रा
  2. छोटू उर्फ दीपनारायण साहू (20 वर्ष), निवासी चंद्रौठी दर्रीपारा, थाना पसान, जिला कोरबा
  3. रवि उर्फ वेदप्रकाश साहू (29 वर्ष), निवासी पंडरीपानी, थाना पसान, जिला कोरबा

बरामदगी

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें—

  • हीरो होंडा स्प्लेंडर CG10 5879
  • फर्जी नंबर प्लेट CG12 6031 लगी मोटरसाइकिल (वास्तविक नंबर CG12 6449)
  • फर्जी नंबर CG12 9733 वाली मोटरसाइकिल (वास्तविक नंबर CG04 5057)

आरोपियों ने स्वीकार किया कि ये वाहन कुसमुंडा और रायपुर क्षेत्र से चोरी किए गए थे।

आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी विजय साहू और रवि उर्फ वेदप्रकाश साहू पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस टीम की भूमिका

पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में की गई। चौकी सिवनी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ एवं जिला साइबर सेल ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

पुलिस की अपील

जिला पुलिस गौरेला–पेंड्रा–मरवाही ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर लॉक कर खड़ा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button