नगदी व मोबाइल झपटमारी का खुलासा: दरिमा पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरगुजा जिले के थाना दरिमा क्षेत्र में हुई नगदी एवं मोबाइल झपटमारी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा की गई।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा 500 रुपये नगद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नागेश्वर पैकरा के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसे पुलिस ने आदतन अपराधी बताया है। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी घटना के दिन से फरार है, जिसकी तलाश लगातार जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी बुचन राम नागेसिया, निवासी मोहनपुर पटेलपारा, थाना दरिमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 दिसंबर 2025 को वह अपने ससुराल पहाड़परा से 10 हजार रुपये नगद और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन अपने थैले में रखकर पैदल घर लौट रहा था। शाम करीब 4 बजे महेशपुर जंगल के पास मोहनपुर की ओर से स्कूटी में सवार तीन युवक आए और उसके हाथ से थैला झपटकर फरार हो गए। रिपोर्ट के आधार पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 03/26 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रार्थी व गवाहों के बयान दर्ज किए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों की पहचान कर नागेश्वर पैकरा एवं खुशबू यादव को तलब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर झपटमारी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि थैले में रखी नगद राशि को आपस में बांट लिया गया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और 500 रुपये नगद जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया। साक्ष्य पाए जाने पर दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की बात पुलिस ने कही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश खलखो, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, शत्रुधन सिंह, भोजराज पासवान, आरक्षक शेरशाह मिंज, अशोक कुमार एवं जितेश साहू की सक्रिय भूमिका रही।




