मनरेगा पर हमला बर्दाश्त नहीं : काम के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस का जिला स्तरीय उपवास

जय स्तंभ चौक घरघोड़ा में मोदी सरकार के खिलाफ गूंजा जन आक्रोश
रायगढ़ | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशभर में चलाए जा रहे “मनरेगा बचाव संग्राम” (राष्ट्रीय कार्यक्रम) के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के नेतृत्व में आज जय स्तंभ चौक, घरघोड़ा में जिला स्तरीय एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने और गरीबों से काम करने का संवैधानिक अधिकार छीनने की साजिश के खिलाफ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष माननीय नागेंद्र नेगी ने कहा कि “मनरेगा सिर्फ योजना नहीं, गरीब और मजदूर के सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। मोदी सरकार इसे खत्म कर पूंजीपतियों और ठेकेदारों को फायदा पहुंचाना चाहती है। कांग्रेस इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार बजट में कटौती, भुगतान में देरी और पंचायतों की शक्तियां छीनकर मनरेगा को निष्प्रभावी बना रही है, जिससे ग्रामीण भारत भुखमरी और बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष माननीय शाखा यादव ने कहा कि
“मनरेगा पर हमला सीधे-सीधे गरीबों पर हमला है। भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं और कांग्रेस सड़क से संसद तक इस लड़ाई को लड़ेगी।” 6इस विरोध कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री दीपक मंडल ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा के मूल स्वरूप को बदलने के प्रयास बंद नहीं किए गए तो कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन करेगी। पूरे आयोजन ने स्पष्ट संदेश दिया कि मनरेगा बचाओ संग्राम केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों और मजदूरों की लड़ाई है, और इस संघर्ष में कांग्रेस पूरी ताकत से खड़ी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, रायगढ़ नगर निगम के पूर्व में एल्डमैन वसीम खान तमनार ग्राम पंचायत की सरपंच गुलापी सिदार, कांग्रेस नेता विकास शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है।
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उस्मान बाग ने किया है तथा घरघोड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी, शहर अध्यक्ष शाखा अध्यक्ष उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल लैलूंगा, पूर्व महामंत्री विकास शर्मा, मीडिया विभाग के वसीम खान, किरोड़ी तायल, ऋषि मित्तल, ब्लाक अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा , वीरेन्द्र शाह, प्रदीप चौहान, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनीता महंत, लता खूंटे, परमेश्वर राठिया,मिश्रा दास महंत, लीलाधर साहू, तिलेश्वर पैकरा आदित्य दासे,चंद्रपाल राठिया, सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपवास में शामिल रहे।






