युवती से छेड़छाड़ व लोक शांति भंग करने वाले आरोपी पर त्वरित कार्रवाई

नारायणपुर जिले के थाना छोटेडोंगर पुलिस ने युवती को परेशान करने और लोक शांति भंग करने के मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी दिनेश समरथ (23 वर्ष), निवासी उमरगांव को अपराध क्रमांक 24/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) भा.न्या.सं. एवं धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मानजनक सामाजिक आचरण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी छोटेडोंगर के नेतृत्व में थाना के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। नारायणपुर पुलिस ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।




