संकल्प 2026: शांतिपूर्ण एवं समृद्ध नारायणपुर की दिशा में एसपी रोबिनसन गुड़िया की क्राइम मीटिंग

नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने “संकल्प 2026: शांतिपूर्ण एवं समृद्ध नारायणपुर” के लक्ष्य को लेकर जिला पुलिस कार्यालय सभागृह में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली। बैठक में लंबित अपराधों, मर्ग एवं गुमशुदा मामलों की समीक्षा कर समय-सीमा तय करते हुए त्वरित विवेचना पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

एसपी ने पीड़ित-केंद्रित पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि अपराधियों के मन में कानून का भय और आम नागरिकों में पुलिस पर विश्वास स्थापित होना चाहिए। उन्होंने बार्डरलेस पुलिसिंग की अवधारणा को रेखांकित करते हुए स्पष्ट किया कि पीड़ित किसी भी थाना/कैम्प में उपस्थित होकर या टेलीफोन के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं; उन्हें संबंधित थाने में भेजने की बाध्यता नहीं होगी, बल्कि तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज करने की रणनीति तय की गई। एसपी ने शांतिपूर्ण तरीके से शत-प्रतिशत नक्सल सरेंडर को प्राथमिक लक्ष्य बताते हुए नक्सलियों की सप्लाई चैन ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी थाना/कैम्प प्रभारियों को नियमित एमसीपी लगाकर सघन चेकिंग करने और स्थानीय नागरिकों को असुविधा न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
अनुशासन, विजिबिलिटी और विश्वास
नवीन आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के पालन, स्वच्छ वर्दी, उच्च स्तरीय अनुशासन और फील्ड में पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने पर जोर दिया गया। एसडीओपी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर थाना प्रभारियों का मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए गए, ताकि पुलिसिंग को कल्याणकारी और न्याय-केंद्रित बनाया जा सके।

युवाओं से जुड़ाव और सांस्कृतिक पहल
युवाओं को खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़कर नक्सलवादी विचारधारा से दूर करने की अपील की गई। एसपी ने कहा कि नक्सली अबूझमाड़ के विकास के शत्रु हैं और पुलिस विकास से किसी को वंचित नहीं होने देगी।
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन
नारायणपुर को वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अबूझमाड़ महोत्सव के तहत 31 जनवरी 2026 को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन (पांचवां संस्करण) आयोजित किया जाएगा। इसे लोक उत्सव बनाकर हर गांव की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
यातायात व विजुअल पुलिसिंग
जीरो-इंसिडेंट लक्ष्य के तहत यातायात प्रबंधन, हेलमेट अनिवार्यता (पहले पुलिस बल से शुरुआत), नशे में वाहन चलाने पर कठोर कार्रवाई, संध्या/रात्रि गश्त, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने, निगरानी बदमाश सूची अद्यतन करने और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
2025 की उपलब्धियों की समीक्षा
- 27 नए सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैंप स्थापित।
- ₹4.96 करोड़ के इनामी 43 नक्सली मारे गए, 78 गिरफ्तार, 298 ने आत्मसमर्पण किया।
- 135 गांव नियद नेल्लानार योजना के तहत सर्व-सुविधायुक्त।
- 111 गुम/चोरी मोबाइल (₹17.07 लाख अनुमानित) बरामद कर लौटाए।
- साइबर ठगी पीड़ितों को ₹57.57 लाख लौटाए; 88 जागरूकता अभियानों से 17,536 लोग लाभान्वित।
- क्राइम चार्ट 2024–25 में हत्या, लूट, चोरी, आगजनी, सड़क दुर्घटना मृत्यु सहित कई अपराधों में कमी दर्ज।
क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.), श्री अजय कुमार (भा.पु.से.), श्री सुशील कुमार नायक, श्री ऐश्वर्य चंद्राकर सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।




