हिमांशु चौहान बने जिला सरपंच संघ रायगढ़ के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से मिला नेतृत्व का भरोसा

रायगढ़ | पुसौर | रायगढ़ जिले में सरपंच संघ को नया नेतृत्व मिल गया है। जिला मुख्यालय स्थित जनपद भवन में आज संपन्न हुए चुनाव में पुसौर तहसील के ग्राम पंचायत एकताल के युवा सरपंच हिमांशु चौहान को सर्वसम्मति से जिला सरपंच संघ रायगढ़ का अध्यक्ष चुना गया। उनके निर्वाचन से जिले भर के सरपंचों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार देखा गया।

इस चुनाव में जिले के विभिन्न विकासखंडों से सरपंच संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें रायगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रामभगत निषाद, खरसिया से राधे राठिया, धर्मजयगढ़ से कालिस्ता एक्का, लैलूंगा से शिव भगत, तमनार से श्याम कुमार राठिया और घरघोड़ा से प्रदीप राठिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने निर्विरोध रूप से हिमांशु चौहान के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष चुना।

युवा नेतृत्व पर जताया भरोसा
गौरतलब है कि हिमांशु चौहान क्षेत्र के सबसे सक्रिय और लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों में गिने जाते हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली और स्वच्छता जैसे बुनियादी विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय कार्य कराए हैं। साथ ही, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नियमित ग्राम सभाओं के आयोजन और स्थानीय स्तर के विवादों के समाधान में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही है।

गांव को दिलाई पहचान
हिमांशु चौहान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत एकताल और धनवाडेरा ने जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। खासकर कमजोर और वंचित वर्गों के हित में किए गए कार्यों के चलते वे ग्रामीणों के बीच एक भरोसेमंद प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते हैं।

जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर जिलेभर के सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में सरपंच संघ और अधिक मजबूत होगा तथा ग्रामीण हितों की आवाज प्रभावी रूप से शासन-प्रशासन तक पहुंचेगी।





