थाना रघुनाथनगर पुलिस द्वारा आदतन व शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे, चोरी की गई सामग्री भी किया गया बरामद

आरोपी प्रमोद साहू पिता कैलाश साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम सरना, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05/01/2026 को प्रार्थी श्री गंभीर सिंह, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवगवई के द्वारा थाना रघुनाथनगर उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02,04/01/2026 को अज्ञात चोर के द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर कंप्यूटर, टैबलेट, बायोमेट्रिक डिवाइस, प्रिंटर मशीन, डीजे साउंड बॉक्स, कुकर, साइंस किट और चावल एवं अन्य सामग्री कुल जुमला रकम करीब 64000₹ की चोरी अज्ञात चोर कर लिया है।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 305E 331(2) Bns कायम कर विवेचना लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री राम अवतार ध्रुव के निर्देशन में पुलिस टीम बनाकर अज्ञात चोर की पताशाजी की गई
प्रकरण के आरोपी की पताशाजी के दौरान सूत्रों से ज्ञात हुआ कि थाना रघुनाथ नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना के प्रमोद साहू पिता कैलाश साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सरना को घटना दिनांक को चावल बोरा को ले जाते देखा गया था की सूचना पर संदेही को हिरासत लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए (1) पूर्व माध्यमिक शाला नवगवई से कंप्यूटर,टैबलेट, प्रिंटर मशीन,साउंड बॉक्स, कुकर, साइंस किट, चावल 3 क्विंटल वह अन्य सामान कुल रकम 64000 तथा
(2) प्राथमिक शाला गैना से सीपीयू, कंप्यूटर सेट,
टेबल,एक नग जुमला रकम 27000 रुपए तथा (3) प्राथमिक शाला चंवर सराई से छोटा गैस टंकी चूल्हा सहित एक टेबल, चार नग प्लास्टिक कुर्सी व बर्तन कीमती करीब ₹10000 कुल जुमला कीमती करीब 96400 ₹ चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के निशानदेही पर उक्त सामग्री की जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 6.1 .2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।




