छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ 6424 के वार्षिक कैलेंडर हुआ विमोचन

संघ के पदाधिकारी के बीच गोरिल्ला नगर पालिका के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने किया विमोचन
गौरेला पेंड्रा मरवाही / छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 6424 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन गौरेला नगर पालिका के अध्यक्ष मुकेश दुबे के द्वारा संघ के पदाधिकारी के बीच किया गया। इस अवसर पर श्री दुबे ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अविभाजित मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगठन है तथा यह कर्मचारियों के हिट संवर्धन के लिए लंबे समय से कम कर रहा है।

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के वार्षिक कैलेंडर के विमोचन अवसर पर रेलवे सलाहकार मंडल पेंड्रा रोड स्टेशन के सदस्य ठाकुर राम प्रकाश सिंह जिला अध्यक्ष विश्वास गोवर्धन एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे। नगर पालिका गौरेला के सभाकर में आयोजित एक गरिमा में कार्यक्रम में मुकेश दुबे ने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया तथा संघ के नेताओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह संघ वार्षिक कैलेंडर के विमोचन की गौरवशाली परंपरा में सबसे आगे रहा है। संघ का गौरवशाली इतिहास रहा है तथा या कर्मचारी हितों के लिए लड़ने वाला संगठन माना जाता है उन्होंने संघ के पूर्व जुझारू नेताओं को याद करते हुए कहा कि कर्मचारी संघ वही है जो कर्मचारी के हित के लिए काम करता है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विश्वास गोवर्धन ने सभी पदाधिकारी को कर्मचारी हित में लड़ने के लिए सदैव लड़ने एवं संघर्ष करने के लिए तैयार रहने को कहा। रेलवे सलाहकार मंडल के सदस्य ठाकुर राम प्रकाश सिंह ने कहा कि ईमानदार एवं कर्तव्य लिस्ट कर्मचारियों से ही संघ की पहचान बनती है और इस परंपरा में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग सासाकी कर्मचारी संघ हमेशा आगे रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार है और वह हमेशा कर्मचारी हित के लिए कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। संघ की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती मोनिका जैन ने फेडरेशन की तीन दिवसीय हड़ताल में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के योगदान को कर रहते हुए कहा कि आगे भी कर्मचारी हित में इसी तरह संघर्ष के लिए तैयार रहें। विमोचन की पूरी तैयारी अरविंद कुमार उरमालिया जिला सचिव एवं सूरज चौहान तथा सुदर्शन भैना के द्वारा की गई इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी अक्षय नामदेव श्याम कुमार शर्मा देवेंद्र कुमार शुक्ला शिव सिंह उदय संजय कुमार केसरवानी महेंद्र पाल कुशवाहा लोक सिंह पोर्ते मनीष कुमार त्रिपाठी सूरज कुमार सूर्यवंशी अमित कुमार गुप्ता संतोष काशीपुरी राकेश कुमार मोर्चे रविंद्र नाथ देव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड में बने रैन बसेरा..अक्षय नामदेव
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ 6424 के विमोचन अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय नामदेव ने नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं रेलवे सलाहकार मंडल के सदस्य ठाकुर राम प्रकाश सिंह से अनुरोध किया कि नर्मदा परिक्रमा वासियों की सुविधा के लिए पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शीघ्र बसेरा का निर्माण किया जाए।
उन्होंने याद दिलाया कि पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में अमरकंटक जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या ट्रेन से रेलवे स्टेशन में उतरती है परंतु रात्रि में उनके रहने विश्राम करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है जिससे यात्री परिक्रमा वासियों एवं श्रद्धालुओं को परेशानी होती है ऐसे में जरूरी है कि पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में रैन बसेरा का निर्माण किया जाए। उपस्थित दोनों पदाधिकारी ने संघ के नेताओं के बीच बताया कि पूर्व में उनके द्वारा रेलवे के अधिकारियों को इस मांग से अवगत कराया गया है तथा इसके लिए वह प्रयासरत है।




