छत्तीसगढ़

शहर में मवेशी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

30 लाख का मशरूका जब्त, 6 मवेशी और 3 पिकअप वाहन बरामद

अंबिकापुर (सरगुजा), 06 जनवरी 2026।
शहर में घूम-घूमकर मवेशी चोरी करने वाले संगठित गिरोह पर कोतवाली थाना एवं साइबर सेल पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 रास मवेशी, 12,750 रुपये नकद तथा चोरी में प्रयुक्त 3 पिकअप वाहन जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी खुले में विचरण कर रहे एवं घरों के बाहर बंधे मवेशियों को निशाना बनाते थे। चारपहिया वाहनों में लोड कर मवेशियों को झारखंड ले जाकर उनकी अवैध बिक्री की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल अजहर खान और जुनैद आलम के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे उनके आदतन अपराधी होने की पुष्टि हुई है।

घटना का खुलासा ऐसे हुआ

प्रार्थी ऋषिकेश मिश्रा द्वारा 4 जनवरी की रात नमनाकला रिंग रोड पर मवेशियों को जबरन पिकअप में लोड करते देखे जाने की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रनपुरखुर्द के पास सुनसान इलाके में मवेशियों को लोड किया जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन पिकअप वाहनों के साथ 7 आरोपियों को धर दबोचा।

पूर्व मामलों से भी जुड़ा गिरोह

जांच में सामने आया कि आरोपी थाना गांधीनगर और कोतवाली क्षेत्र में पूर्व में हुई मवेशी चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए झारखंड के मवेशी बाजार में बिक्री की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार सभी आरोपी जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

इनकी रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी एएसआई अजित कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी व जवान सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button