एक परिवार जल जंगल जमीन बचाने के लिए घड़ी चौक में कर रहे हैं अनोखा प्रदर्शन

अंबिकापुर शहर की घड़ी चौक के पास एक अनोखा प्रदर्शन जिसमें हसदेव जंगल, रामगढ़ और मैनपाठ को बचाने के लिए अंबिकापुर के एक परिवार बच्चे सहित सड़क पर उतरकर अनोखी पहल की है।यह परिवार हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है।पोस्टरों के माध्यम से वन कटाई रोकने, पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने की अपील की जा रही है।परिवार का कहना है कि जब हम समय दे सकते हैं
तो आप क्यों नहीं हसदेव जंगल, रामगढ़ और मैनपाठ सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं,बल्कि पूरे देश की प्राकृतिक धरोहर हैं।सड़क पर इस शांतिपूर्ण जागरूकता अभियान को देखकर कई लोग रुककर संदेश पढ़ रहे हैंऔर पर्यावरण बचाने की इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं।परिवार ने प्रशासन और सरकार से इन क्षेत्रों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। साथ ही परिवार ने कहा कि जब तक हमे जल जंगल जमीन सुरक्षित महसूस नहीं होती तबतक ये प्रदर्शन अलग अलग भीड़ भाड़ इलाके में करते रहने की बात कही है।
बाइट _01 _गीता _अम्बिकापुर निवासी
बाइट _02 _उमाशंकर _अंबिकापुर निवासी




