नव वर्ष 2026 का पहला स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार 5 जनवरी को कोरबा में

कोरबा । नव वर्ष 2026 के अवसर पर बच्चों के स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर माननीया श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत आयोजित होगा।
लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में “बच्चे रहे स्वस्थ” योजना के अंतर्गत यह निशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श शिविर 5 जनवरी 2026, सोमवार को प्रातः 10 बजे से पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय (दुकान क्रमांक 10, 11), महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में अति शुभ पुष्य नक्षत्र के अवसर पर आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए उनके अभिभावकों को बच्चों की आयु के अनुसार उपयोगी आहार-विहार की जानकारी दी जाएगी तथा योग एवं प्राणायाम का निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार के लिए अभिभावक मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर समय निर्धारित करा सकते हैं, जिससे बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और प्रतीक्षा भी न करनी पड़े।





