जिले के होनहार खिलाड़ियों ने कोलकाता में दिखाया दम,,

कोलकाता के JMG कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ताई क्वांडो प्रतियोगी में जीते 4 सिल्वर मैडल जीते
रायगढ़,, प. बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित 11 वीं ओपन नेशनल ताई क्वांडो फेडरेशन प्रतियोगिता में भाग लेने जिले से कुल 16 प्रतियोगी भाग लेने पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि तीन दिन की इस प्रतियोगिता में देश के 16 अलग अलग राज्यों से करीब 1 हजार से अधिक कुशल प्रतियोगियों ने भाग लिया था। जिससे प्रतिस्पर्धा काफी कठिन हो गई थी। विशेष कर पूर्वोत्तर भारत से आए प्रतियोगियों ने पूरे बाकी राज्यों के खिलाड़ियों के सामने कड़ी चुनौतियां पेश की थी।

प्रतियोगिता के दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे रखा था।

वहीं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भी अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया। इस क्रम में रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने सब जूनियर,जूनियर,सीनियर और कैडेट चारों लेबल में चार सिल्वर मेडल जीतकर शहर और राज्य का नाम रौशन किया।
प्रतियोगिता में चार सिल्वर जीतने वाले प्रतियोगी रायगढ़ स्टेडियम के खिलाड़ी है,जिनमें में सब जूनियर लेबल में
जूनियर में कुमारी शांभवी सिन्हा,मानव यादव और कैडेट में कान्हा सा का नाम शामिल है। सभी प्रतियोगियों को उनके कोच उमेश यादव(राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी)ने प्रशिक्षण दिया है।

जूनियर लेबल में सिल्वर मैडल जीतने वाली होनहार खिलाड़ी कुमारी शांभवी सिन्हा DPS की छात्रा है। कुमारी शांभवी सिन्हा ने इसके पूर्व में तीन स्टेट,दो नेशनल और चार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल नौ मेडल जीते है जिनमें गोल्ड,सिल्वर और ब्रोंज मैडल शामिल है।





