हो इलेवन कोटुवा फुटबॉल प्रतियोगिता का सिरमौर बना बंगाल टाइगर एफ सी, फाइनल मुकाबला में महाकाल एफ सी को हराया ,

पुरस्कार वितरण समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव उपस्थित होकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत के कोटुवा गांव में हो इलेवन कोटुवां द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि झामुमो एफसी प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम तथा झामुमो नेता प्रदीप महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बंगाल टाइगर और महाकाल एफसी टीम के खिलाड़ियों से सन्नी उरांव समेत अन्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जहां बंगाल टाइगर की टीम विजेता रही।

जबकि महाकाल एफसी की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर कमेटी द्वारा विजेता टीम बंगाल टाइगर को 25 हजार, उपविजेता महाकाल की टीम को 15 हजार रुपये नकद इनाम दिया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने कहा कि खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

कड़ी मेहनत से ही खिलाड़ी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए विधायक सुखराम उरांव जी के द्वारा हमेशा से खिलाड़ियों को मदद किया जाता आ रहा है। मौके पर कमेटी के करन हांसदा, मानादेव जामुदा, मंगलदेव हेम्ब्रम, मिथुन हेम्ब्रम, चुन्नु गोप, सत्या हेम्ब्रम, ग्रामीण मुंडा देवेन्द्र हेम्ब्रम, किशन हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।





