गिरिराज सेना का नववर्ष के पूर्व संध्या पर बंधु मिलन व लिटी चोखा कार्यक्रम ,

बुधवार को पंडित हाता मंदिर में होगा भव्य आयोजन
चक्रधरपुर । गिरिराज सेना चक्रधरपुर की और से नववर्ष के पूर्व संध्या पर बंधु मिलन व लिटी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को शौंडिक धर्मशाला परिसर में गिरिराज सेना की ओर से पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि इस भव्य आयोजन में सभी शहरवासी शामिल हों ।
गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरी ने लिट्टी चोखा आयोजन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को शहरवासियों को लिट्टी चोखा के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया पंडित हाता शिव मंदिर परिसर में संध्या 7 बजे से भव्य तरीके से लिट्टी चोखा आयोजन किया गया है।
उन्होंने शहर के तमाम लोगों से इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया ठंड को देखते हुए शहर के विभिन्न वार्ड में घूम-घूम कर लोगों को चिन्हित कर जरुरतमंदो को कम्बल वितरण किया जा रहा है तथा चुनिंदा जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इस मौक़े पर फूलनदेव गिरी, पूजा गिरी, धीरज ठाकुर, संजीव गिरी, सुमित पोद्दार,अमरनाथ साव,राजेश गुप्ता सहित गिरिराज सेना के अन्य सदस्य मौजूद थे।




