संवेदनशील पुलिसिंग को आकाश की बुलंदी पर पहुचाने में सफल एडिशनल एसपी मरकाम

पौने दो साल के सफल कार्यकाल के बाद रायगढ़ से यादगार विदाई
रायगढ़। आमतौर पर पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी जॉन ओ मॉल की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण की होती है किंतु कानून की इसी प्राथमिकता से जुड़ा विषय जनता में पुलिस की छबि सुधारना और आमजन में पहुंच बढ़ाना भी है और इस पुलिस-पब्लिक पार्टनरशिप को नये सिरे से स्थापित करने में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम पूरी तरह सफल रहे हैं।रायगढ़ में पदभार ग्रहण करने के साथ ही एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने संवेदनशील पुलिसिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए निरंतर काम किया।उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में जनता के साथ संवाद बढ़ाकर अपराध नियंत्रण में सुधार करने का कारगर प्रयास करते हुए महकमे को भी अधिक उत्तरदायी बनने की प्रेरणा बनें।
जिले में करीब पौने दो साल पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कमान संभालते हुए एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने सक्रिय,सतर्क और संवेदनशील पुलिसिंग की कई मिसालें गढ़ीं।बतौर पुलिस अधिकारी हमेशा उनकी कोशिश रही कि जमीनी हालात की सही जानकारी मिल सके और जनता के बीच पुलिस की साख मजबूत बने।
एएसपी मरकाम एक तरफ जहां अपने चेंबर में बैठकर लॉ एंनआर्डर की कड़ी निगरानी की तो दूसरी तरफ आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने और समझते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।उनके प्रत्येक स्टैंड को काबिल और जुझारु पुलिस अधीक्षक डॉ.दिव्यांग पटेल का भरपूर विश्वास व समर्थन के साथ मार्गदर्शन भी मिला,और बेहद खुशमिजाज एडिशनल एसपी मरकाम की कर्तव्यनिष्ठा शहर के सुरक्षा कवच को मजबूत करती चली गई।
उन्होंने कमजोर वर्ग और महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए अपराधों पर नियंत्रण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।अपने कार्यकाल के दौरान तमाम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी एक कुशल पुलिस अफ़सर की भूमिका निभाई है।एएसपी आकाश मरकाम के दक्ष व्यक्तित्व की विशेषता यह है कि वर्दी को बेदाग रखने के लिए वे जितने कठोर बने रहे वहीं अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों के साथ भी खड़े नजर आये।विभागीय जवानों का मनोबल बढाते हुए एएसपी मरकाम ने देशभक्ति -जनसेवा के सूत्रवाक्य को सार्थक किया है।उनके उल्लेखनीय दायित्व निर्वहन में श्री मरकाम के परिवार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
अपनी स्थापना से अब तक की गौरवमयी यात्रा में कानून व व्यवस्था,शांति,आपसी प्रेम और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने मे एएसपी आकाश मरकाम ने अविस्मरणीय योगदान दिया है।अभी कुछ दिन पहले ही एएसपी मरकाम का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ जिसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यक्तिगत जीवन नहीं होता,हमें सदैव अपना कर्तव्य निभाने के लिए चुनौतियों के बीच कार्य करने के लिए तत्पर रहना पड़ता है।
एक निश्चित कार्यकाल के दौरान आकाश मरकाम के द्वारा पुलिसिंग के गढ़े नये आयामों ने आम ओ खास को उनका मुरीद बना दिया है।एएसपी श्री मरकाम की विदाई पर रायगढ़वासियों ने सावधानी,सतर्कता और बहादुरी के साथ लोकप्रियता के आकाश पर उनकी ऊंची उड़ान को जारी रखने की शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




