छत्तीसगढ़धर्मजयगढ़

बड़ी खबर : तमनार में कोयला खदान विरोध उग्र, पुलिस पर हमला, महिला टीआई घायल, आगजनी-तोड़फोड़ से क्षेत्र में तनाव, देखे वीडियो –

Advertisement

प्रतीक मल्लिक ✍️

आंदोलन ने लिया हिंसक रूप

रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल कोयला खदान के विरोध में चल रहा आंदोलन अचानक बेकाबू हो गया। शांतिपूर्ण विरोध के बीच हालात उस समय बिगड़ गए, जब प्रदर्शनकारियों ने उग्र रुख अपनाते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।


महिला टीआई पर हमला, हालत गंभीर

हिंसक झड़प के दौरान तमनार थाना क्षेत्र में पदस्थ महिला टीआई कमला पुसाम पर हमला किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।


आगजनी और तोड़फोड़, प्रशासनिक वाहन भी क्षतिग्रस्त

आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन के दौरान जमकर तोड़फोड़ की। मिली जानकारी के अनुसार बस, कार और एम्बुलेंस में आग लगा दी गई। इसके साथ ही एसडीएम के वाहन को भी नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना सामने आई है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


हिरासत की कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव

सूत्रों के अनुसार सुबह पुलिस ने 35 से 40 आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया था, जिनमें राधेश्याम शर्मा का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। इसी कार्रवाई के बाद क्षेत्र का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया और विरोध ने हिंसक रूप ले लिया।


सड़क हादसे के आरोप से भड़का आक्रोश

ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला लदी गाड़ियों को जबरन पार कराए जाने के दौरान एक साइकिल सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसी घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया, जो बाद में हिंसा में तब्दील हो गया।


घायलों का इलाज, सुरक्षा कड़ी

घटना में घायल लोगों को सावित्री नगर अस्पताल ले जाने की सूचना है। हालात की गंभीरता को देखते हुए तमनार क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button