बीजापुर ब्रेकिंग : एर्रापल्ली में नक्सलियों की कायराना वारदात, आत्मसमर्पित ग्रामीण की हत्या

बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एर्रापल्ली गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बीती रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी।
मृतक की पहचान बुदरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुदरा पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा था, लेकिन बाद में उसने आत्मसमर्पण कर दिया था। आत्मसमर्पण के बाद वह अपने गांव में ही सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था।
नक्सलियों ने बुदरा पर सुरक्षा बलों के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासनिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन की संभावना जताई जा रही है।




