Uncategorized

42 नशीली इंजेक्शन जब्त, एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Advertisement

अंबिकापुर । संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज डिगमा क्षेत्र में गस्त के दौरान एक संदिग्ध ऑटो चालक को देखकर रोकने की कोशिश की गई परंतु वह तेजी से भागने लगा और डिगमा स्टेडियम में घुस गया उसे घेराबंदी कर रोका गया ऑटो चालक ने पूछने पर अपना नाम राजभान सिंह बताया।

उसके ऑटो की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे रखें एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोले से 21 नग REXOGESIC INJECTION व 21 नग AVIL INJECTION ज़ब्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है उसका घर जयसिंहनगर जिला शहडोल में पड़ता है वह अंबिकापुर में डिगमा में किराए के मकान में रहकर ऑटो चलाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button