सिकीदिकी नाइन स्टार क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना

सोल्जर एफसी, फाइनल मुकाबला में देवा 22 को हराया
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत के सिकीदिकी गांव में नाइन स्टार क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, सिलफोड़ी मुखिया मेलानी बोदरा तथा पूर्व मुखिया मंजूश्री तियू उपस्थित हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोलजर एफसी बनाम देवा-22 के बीच खेला गया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फाइनल प्रतियोगिता में सेवा 22 की टीम को हराकर सोल्जर एफसी की टीम विजेता बनी । मुख्य अतिथि ने विजेता सोल्जर एफसी उपविजेता देवा-22 की टीम और तृतीय स्थान रही अनमोल फुटबॉल एकेडमी तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली एसएस एफसी को पुरस्कृत किया ।

मौके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता टीम को 40 हजार, उपविजेता टीम को 30 हजार, तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को 10-10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष छब्बीस अंगरिया, सचिव सावन मुंडरी, उपाध्यक्ष रोबिन हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष मनोज तियू, टिंकू प्रधान, प्रेम तियु, निरल मुंडरी, लालमोहन तियु तथा जॉन तियु समेत काफी संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।






