छत्तीसगढ़

सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर से राउरकेला तक सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

Advertisement

सोनुवा से मनोहरपुर तक यातायात सुगम बनाने के लिए बाइपास या फ्लाइओवर निर्माण की रखी मांग

चक्रधरपुर : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गुरूवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने एनएच-320 डी चक्रधरपुर से राउरकेला तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर मंत्री को पत्र सौंपा। सांसद जोबा माझी ने केंद्रीय मंत्री काे संसदीय क्षेत्र सिंहभूम (झारखंड) से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 320-डी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि लगभग 106 किलोमीटर लंबी यह सड़क झारखंड के चक्रधरपुर को ओडिशा के राउरकेला से जोड़ती है और एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय मार्ग है।

वर्तमान में यह सड़क कई स्थानों पर काफी संकीर्ण है और तीखे मोड़ों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। विशेषकर सोनुवा, गोईलकेरा, पोसैता और मनोहरपुर जैसे घनी आबादी वाले बाजारी क्षेत्रों में घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता और भारी वाहनों का आवागमन बाधित होता है।

जोबा माझी ने मंत्री से जनहित और क्षेत्र के विकास को देखते हुए अनुरोध किया कि एनएच320-डी का प्राथमिकता के आधार पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाए। साथ ही उन्होंने सोनुवा, गोईलकेरा, पोसैता और मनोहरपुर में यातायात को सुगम बनाने हेतु फ्लाईओवर या बाईपास का निर्माण स्वीकृत करने की मांग की। कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से दो प्रमुख औद्योगिक शहरों टाटानगर और राउरकेला के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और बीजू एक्सप्रेस-वे से जुड़ने पर इस पूरे जनजातीय क्षेत्र में आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button