छत्तीसगढ़

छात्रावास छिंद में धूमधाम से संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी का जयंती मनाया गया

Advertisement

“सहायक आयुक्त डॉ. बद्रीश सुकदेवे,  जिला शिक्षा अधिकारी  जे आर डहरिया  ,जेईओ  शिवकुमार महिलाने , राजकुमार अजगल्ले  की आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ “

भाजपा नेता श्रीमती सरिता डहरिया  सरपंच प्रतिनिधि गांव के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक  धर्मेंद्र रात्रे  की गरिमामयी उपस्थिति रही

कार्यक्रम की संचालन विमल अजगल्ले सीईओ ट्राईबल साथ मे अजय विश्वकर्मा विजय टन्डन रहे।

सारंगढ़। जिला सारंगढ़ के उत्कृष्ट प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास – छिंद में संवेदनशील सहायक आयुक्त डॉ. बद्रीश सुखदेवे  के निर्देशानुसार एवं संवेदनशील वेतन केंद्र प्रभारी विमल अजगल्ले  के मार्गदर्शन में संत शिरोमणि गुरुघासीदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रावास की अधिक्षिका श्रीमती रथ बाई भारद्वाज द्वारा कन्या छात्रावास छिंद की बालिकाओं को पंथी नृत्य में पारंगत कर दिया है। कार्यक्रम में बच्चों ने सभी अतिथियों का स्वागत पंथी गीत पर नृत्य कर जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया गया।

सभी अतिथियों ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एवं महापुरुषों को माल्यार्पण दिप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत पुनः छात्रावास परिवार द्वारा किया गया। सभी बच्चों ने छात्रावास की पढ़ाई में एक अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की जानकारी अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में पंथी गीत , पंथी नृत्य की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। अधिक्षिका ने विभाग द्वारा दिये गए निर्देश के तहत पिला कलर की  टी शर्ट अतिथियों के हाथों पुनः वितरण किया गया।

बच्चों को संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि आदरणीय डॉ बद्रीश सुकदेवे  ने सारंगढ़ ज्ञान स्थल में बाबा की रुक कर सारंगढ़ की धरती को ज्ञान स्थल के रूप में छत्तीसगढ़ में नाम रोशन कर दिए। सारंगढ़ की ज्ञान स्थल यह धरती ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण है। तथा बाबा जी की बताये हुए मार्गो पर चल कर सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामनायें किये। संवेदनशील जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे आर डहरिया  ने विषय विशेषज्ञों की चर्चा करते हुए बच्चों के हित मे सभी विभिन्न पहलुओं पर परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

एवं छात्रावास की प्रसंशा करते हुए हर संभव सहयोग करने की पहल किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्रीमती सरिता डहरिया  ने बालिकाओ की सुंदर पंथी नृत्य पर 1000/-रु एक हजार रुपये की सप्रेम पुरुस्कार दिया । साथ ही सहायक आयुक्त महोदय द्वारा भी बच्चों को ईनाम दिया गया। उक्त अवसर पर विभाग के प्रमुख अधिकारी श्री शिवकुमार महिलाने  , श्री राजकुमार अजगल्ले  , अजय विश्वकर्मा  , विमल अजगल्ले  , शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता महंगू दास भारद्वाज  गांव के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक व सरपंच प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र रात्रे  उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि द्वारा बच्चों को फल वितरण किया गया। अधिक्षिका श्रीमती रथबाई भारद्वाज द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button