सर्दन रेलवे के गोल्ड मेडल विजेता बॉडी बिल्डरों ने कहा ,

तामिलनाडू में क्रिकेट के बाद बॉडी बिल्डिंग में है युवाओं में दिलचस्पी
आल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2025 में भाग लेने चक्रधरपुर पहुंचा सेंट्रल रेलवे सर्दन रेलवे एवं आईसीएफ की टीम ,
प्रतिभागियों का चक्रधरपुर पहुंचना शुरु
चक्रधरपुर। तामिलनाडू में युवाओं में क्रिकेट के बाद बॉडीबिल्डिंग को लेकर ज्यादा दिलचस्पी है। बच्चों में बचपन में ही बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी उत्साह बना रहता है। यह बात आज सर्दन रेलवे के गोल्ड मेडल जीतने वाले बॉडी बिल्डर युवराज और जे बाबू ने कहा। रविवार को तांबराम जसीडीह सुपर फास्ट एक्सप्रेस से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहंुचने पर सेरसा चक्रधरपुर के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।
विदित हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन चक्रधरपुर के तत्वाधान में 8 से 10 दिसंबर तक चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मागांधी सभागार में आयोजित होने वाले 39 वां आल इंडिया रेलवे बॉडीबिल्डंग चैंपियनशीप -2025 में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का चक्रधरपुर पहुंचना शुरु हो गया है। रविवार को सर्दन रेलवे और इंटिग्रेटेड कोच फैक्ट्री के ब्ॉाडी बिल्डरों का क्रमश: 17 और 8 सदस्यों का टीम चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहंुची।
वहीं सुबह सेंट्रल रेलवे के 9 नामी गिरामी बॉडी बिल्डरों सहित कुल 19 सदस्यों का एक दल चक्रधरपुर पहंुच गया। वहीं वेर्स्टन रेलवे के 12 सदस्यों का टीम भी चक्रधरपुर पहंुच गया है। साउथ वेर्स्टन रेलवे के बॉडी बिल्डर सहित 17 सदस्यों का टीम हावड़ा मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस से चक्रधरपुर पहुंचेगी लेकिन ट्रेन काफी लेट होने की वजह से नहीं पहुंच पाई थी।
सेरसा के सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा
आज बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशीप की तैयारियों का जायजा सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद सहित आयोजन कर्ता टीम के सदस्यों ने आयोजन स्थल महात्मागांधी सभागार पहुंच कर किया। 8 दिसंबर तारिख को सभी प्रतिभागियों के चक्रधरपुर पहुंचने पर वजन लिया जाएगा। वहीं 9 दिसंबर को प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 10 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के इसका समापन होगा। सभी प्रतिभागियों को सेरसा ट्रेंनिंग हास्टल में ठहराया गया है जहां उनके भोजन की व्यवस्था की गई है।
सेंट्रल रेलवे आईसीएफ एवं सर्दन रेलवे ये प्रतिभागी चक्रधरपुर पहुंचे
चक्रधरपुर में आयोजित होने वाले ॲाल इंडिया 39 वां रेलवे ब्ॉाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मिस्टर इंडिया -2024 चैपिंयनशीप का खिताब जीतने वाले राहुल एस, गणेश यादव, गौतम, नीतिन अडोले, वैभव महाजन,योगेश निकम, गौरव बिनकोली, प्रतीक पंचाल, गणेश रांवकर सहित 19 सदस्यों की टीम एवं सर्दन रेलवे के युवराज, जे बाबू एवं आईसीएफ की टीम चक्रधरपुर पहुंच चुकी है।





