भरनियां में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन , मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के भरनियां गांव में स्व. संतोष गिलुवा स्मारक दो दिवसीय फुटबॉाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। यह प्रतियोगिता आदिवासी सरना क्लब भरनियां द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मथुरा गागराई, ग्रामीण मुंडा कमल किशोर गागराई मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
महिला वर्ग में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें वाटर फ्लाई एफसी विजेता बनी, जबकि टारगेट एफसी चक्रधरपुर की टीम उपविजेता रही। वहीं पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला अजय ब्रदर्स बनाम जय मां रोंडाबुरु के बीच हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का फाइनल का शुभारंभ किया।
जहां प्रतियोगिता में अजय ब्रदर्स की टीम विजेता रही। जबकि जय मां रोंडाबुरु की टीम उपविजेता रही। मौके पर महिला टीम की विजेता टीम वाटर फ्लाई एफसी को 5 हजार, उपविजेता टीम टारगेट एफसी चक्रधरपुर को 3 हजार, पुरुष वर्ग के विजेता अजय ब्रदर्स को 25 हजार, उपविजेता जय मां रोंडाबुरु को 15 हजार रुपये नकद इनाम देकर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने पुरस्कृत किया।
जबकि विशिष्ट अतिथि ने तृतीय विजेता श्याम ब्रदर्स चक्रधरपुर, चतुर्थ विजेता य राज को आठ-आठ हजार, पांचवां विजेता गणेश एफसी बड़ाबाम्बो, छठवां विजेता प्रेम एफसी गुंजा, सातवां विजेता अर्जुन एफसी नलिता तथा आठवां विजेता आराध्या एफसी सायतोपा को पांच-पांच हजार रुपये नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। मौके पर दिकू गागराई, कालिया प्रमाणिक, टिंकू प्रधान, अध्यक्ष गुरुचरण आदि शामिल हुए।





