रायगढ़

लिटिल पर्ल स्कूल में धूम धाम से मना बाल दिवस सर्वो की अध्यक्षा हुई शामिल

Advertisement


चक्रधरपुर संवादताता दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संघ (सर्वो) चक्रधरपुर द्वारा संचालित लिटिल पर्ल स्कूल में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस समारोह का उद्घाटन सर्वो की अक्ष्यक्षा निक्की हुरिया ने पांरपारिक  तरीके के दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सर्वो सचिव भारती मीना, लोपमुद्रा मिश्र, दिव्या स्कूल परिचालन प्रबंधक राधिका समेत अन्य सदस्याएं शामिल होकर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के छात्र हरिश वैष्णव के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरु का संक्षिप्त परिचय प्रस्तूत किया गया। इस अवसर पर लिटिल पर्ल स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा सामुहिक नृत्य प्रस्तूत किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

स्पाईडरमेन, डाक्टर, पुलिस, आर्मी, शिक्षक, गुलदस्ता, आईसक्रीम, ट्राफिक सिगनल, परी, ट्रायबल गर्ल, छोटा भीम एवं विभिन्न प्रकार के फल का रुप में कैटवाक किया जो आर्कषक का केंद्र रहा। फैंसी़ड्रेस में बच्चोंका साजसज्जा एवं उनके प्रर्दशन का निर्णायक मंडली के द्वारा आकलन किया गया एवं प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रुप में प्रचार्या अलगा बोस सहायक प्रचार्या तनुजा शुक्ला सहित लिटिल पर्ल स्कूल, ज्ञानपथ स्कूल की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।



सर्वो की अध्यक्षा ने किया प्ले स्कूल का उद्घाटन

सर्वो द्वारा संचालित लिटिल पर्ल स्कूल परिसर में बाल दिवस के अवसर पर प्ले स्कूल का उद्घाटन सर्वो की अध्यक्षा निक्की हुरिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सर्वो की अन्य सदस्याएं उपिस्थत थी। शहर के रेलवे कालोनी में प्ले स्कूल की आवश्यकता को देखते हुए सर्वो ने लिटिल पर्ल स्कूल परिसर में प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button