राष्ट्रीय अधिवेशन बिलासपुर में शामिल होंगे रायगढ़ के बड़ी संख्या में पत्रकार

रायगढ़ । बीते कल शाम 4 बजे शहर के जुट मिल थाना के ठीक सामने स्थित होटल पहुंना में शहर के सक्रिय पत्रकारों ने एक आवश्यक बैठक आहूत की। बैठक में शामिल पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रदेश में लागू करवाने को लेकर संघर्ष तेज करने सहित 2 नवंबर 2025 को आयोजित न्यायधानी बिलासपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अधिवशन में भाग लेने पर चर्चा की।
बैठक के आयोजन को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति रायगढ़ के जिला अध्यक्ष राजा खान ने बताया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने हम पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जो आधा अधूरा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया था। उसे पूरा करवाने का समय आ गया है। इसके लिए हम सभी पत्रकारों को बिलासपुर अधिवेशन में शामिल होकर अपने हक की आवाज बुलंद करनी होगी।
इस बैठक में शामिल हुवे पत्रकारों.में नितिन सिन्हा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष.. नरेंद्र चौबे. नवरत्न शर्मा. भूपेंद्र सिंह ठाकुर.महादेव पणिहारी. प्रशांत तिवारी.विपिन सवानी. निमेष पाण्डेय. हेम सागर श्रीवास. प्रशांत गुप्ता. दीपक शोभवानी. पार्थ. राजेंद्र दुबे जी शामिल हुवे.





