सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही की व्यवस्था सुधारने हेतु सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने दिया सुझाव और कहा पालन होने से आम लोगो की समस्या होगी कम
आपको बता दे की झेत्र में हमेशा सक्रिय रहने वाले सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जी ने कोई शिकवा शिकायत न करते हुए जो भी संसाधन उपलब्ध उस आधार पर कार्य करने का सुझाव दिया है उन्होंने कहा कि डॉक्टर की ड्यूटी 8 घण्टे की ही हो और एक नोटिस बोर्ड में प्रतिदिन तीनो कालखंड में ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स का नाम और नंबर अंकित किया जाए जिससे आमजन तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क कर पाए क्योंकि पिछले लगभग 2 साल से देखा जा रहा है कि डॉक्टर 4 है लेकिन आपसी सामंजस्य बनाकर 2 दिन की लगातार ड्यूटी करते है जबकि निश्चित है कि 1 व्यक्ति लगातार 48 घण्टे कार्य नही कर सकता है राकेश मसीह जी ने कहा इस सन्दर्भ में खण्ड चिकित्सा अधिकारी से गहन चर्चा करेंगे।और उन्होंने एक सुझाव और दिया है कि 1 एम्बुलेंस वाहन जो कि सांसद श्रीमती ज्योत्शना चरण दास महंत जी ने अस्पताल प्रबंधन को दिया है उसको भी मरीजो के लिए उपयोग किया जावे उन्होंने कहा मेरी जानकारी के अनुसार 3 वाहन उपलब्ध है लेकिन समय मे उपयोग नही किया जा रहा है 3नो वाहन के ड्राइवर को ड्यूटी में उपलब्ध होने हेतु भी आदेस जारी किया जाये और नोटिस बोर्ड में नाम नंबर अंकित हो ।आमजन की समस्याओं का हल कुछ हद तक हो जाएगा