छत्तीसगढ़

राउरकेला पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Advertisement


राउरकेला, 23 सितम्बर 2025 । ओडिशा पुलिस की प्लांटसाइट थाना टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन, तीन मोबाइल फोन और एक होंडा WR-V कार (नंबर: DL-8-CAS-4300) जब्त की है।

प्लांटसाइट थाने के उपनिरीक्षक एस. प्रधान और उनकी टीम सुबह गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि शिव शंकर नगर, फाटा पाइप, बंडामुंडा रोड क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से हेरोइन का परिवहन कर रहे हैं। छापेमारी में पाँच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. एस.के. अयूब (37 वर्ष), निवासी रहमतनगर, राउरकेला


2. चंदन यादव (24 वर्ष), निवासी गोपबंधुपल्ली, वार्ड 13


3. एस.के. राजा (42 वर्ष), निवासी गोपबंधुपल्ली, वार्ड 04


4. राम कुमार साहू उर्फ गोलू (22 वर्ष), निवासी गोपबंधुपल्ली, वार्ड 04


5. नितेश कुमार साहू उर्फ पारा (20 वर्ष), निवासी गोपबंधुपल्ली, वार्ड 04

बरामदगी

30 ग्राम हेरोइन

03 मोबाइल फोन (ओप्पो F25 प्रो 5G, वीवो Y300 5G, आईफोन 15)

होंडा WR-V कार (DL-8-CAS-4300)

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

चंदन यादव – हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट और अन्य धाराओं में 5 मामले दर्ज।

एस.के. राजा – चोरी और घरफोड़ने के 3 मामले दर्ज।

राम कुमार साहू उर्फ गोलू – लापरवाह ड्राइविंग, मारपीट और धमकी देने के 2 मामले दर्ज।

पुलिस की कार्रवाई

आरोपियों ने हेरोइन को छात्रों और आम जनता को बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21(बी)/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button