छत्तीसगढ़
8 लाख की इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

गरियाबंद में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली जानसी ने हथियार छोड़ कर सरेंडर कर दिया है जानसी महाराष्ट्र गढ़चिरौली की रहने वाली है 20 साल से गरियाबंद, धमतरी, नुवापाड़ा डिवीजन में सक्रिय थी इस पर 8 लाख का इनाम घोषित किया गया था ।
गरियाबंद धमतरी नवापुडा डिवीजन की एरिया कमेटी में सचिव थी जो अब सरकार की पुनर्वास नीति और लगातार भाग दौड़ की जिंदगी से थक कर शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस के सामने सरेंडर किया है एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि अब संगठन की रीढ़ टूट चुकी है, छोटे-मोटे नक्सली भी खुशहाल जिंदगी की ओर लौट आए और शासन की योजनाओं का लाभ उठाये।
बाइट : 01 निखिल राखेचा, SP गरियाबंद।
बाईट.. मानसी महिला नक्सली आत्मा समर्पित





