छत्तीसगढ़

अवैध लकड़ी कटाई व परिवहन पर प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, सेमर लकड़ी लोड ट्रक जब्त

Advertisement

बलरामपुर/ राजपुर।राजपुर थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई एवं तस्करी के मामले को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सेमर लकड़ी लोड ट्रक को जब्त किया है। इस संबंध में युवा कांग्रेस बलरामपुर के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव द्वारा थाना 17 दिसंबर को थाना प्रभारी राजपुर को लिखित शिकायत देकर अवैध लकड़ी कटाई व ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।



आवेदन में उल्लेख किया गया कि राजपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं इनकी संख्य 20 से अधिक है जिनके द्वारा पेड़ों की कटाई करने वाली मशीन ट्रक व क्रेन मशीन लेकर पूरे क्षेत्र में पेड़ो की कटाई कर अवैध तस्करी की जा रही है।

इसी क्रम में राजपुर थाना क्षेत्र के गेऊर नदी के पास जो एनएच से लगी हुई है जिसमे दो तस्कर जिनका नाम लक्की खान तथा फैजी खान उपस्थित थे एवं पेड़ों की कटाई कर लोडिंग करा रहे थे। तथा जिन पेड़ों की कटाई इन्होंने की है उसके अवशेष मौके पर मौजूद है। जिस ट्रक में पेड़ों की कटाई कर लोडिंग की गई उसका नम्बर BRO2GD 4830 है। एवं वहां पर एक क्रेन भी है जिसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

राजपुर तहसीलदार कावेरी मुखर्जी ने बताया कि सूचना मिलते ही देवेंद्र प्रधान के निर्देश पर राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने 17 दिसंबर की शाम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।चालक से वैध दस्तावेजों की मांग की गई, परंतु कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया टीम द्वारा सेमर लकड़ी लोड ट्रक को जब्त कर राजपुर थाने में खड़ा कराया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन एसडीएम न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है।

मामले में एसडीएम देवेंद्र प्रधान में बताया कि बिना किसी परमिशन के पेड़ो की कटाई की जा रही थी। सूचना पर राजस्व, पुलिस और वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। मामले अवैध पेड़ कटाई का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button