कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आबकारी विभाग की बैठक में दिए सख्त निर्देश

दुर्ग। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आबकारी विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू, जिले के सभी आबकारी वृत्त प्रभारी अधिकारी, आरक्षक तथा सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस, प्लेसमेंट एजेंसी बीआईएस एवं कैश कलेक्शन एजेंसी हिताची के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मदिरा दुकान कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म एवं पहचान पत्र (आईडी) नियमित रूप से धारण करें। सेवा सुविधा एप के माध्यम से वेतन भुगतान की पारदर्शी प्रक्रिया का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि दुकानों में ओवररेटिंग एवं मिलावट किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गार्ड हमेशा वर्दी में रहकर सतर्कता के साथ कार्य करें। कैश कलेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ की जाए। दुकान कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड की पुलिस जाँच अनिवार्य रूप से कराई जाए।
इसके साथ ही वृत्त प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि होटल, ढाबों एवं बारों की नियमित जांच करें। मदिरा दुकानों के बेहतर एवं प्रभावी संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही अन्य प्रांतों से अवैध रूप से लाई जा रही मदिरा पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि कलेक्टर न्यायालय से संबंधित प्रकरणों में नोटिस तामील कराकर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सभी अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए गए।





