अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से दिल्ली सचिवालय में की मुलाकात

अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व 5 सदस्यीय पूर्व अर्धसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजधानी दिल्ली में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से सचिवालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि अर्ध सैनिक बलों के भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदया से दिल्ली सचिवालय में एक खुशनुमा माहौल में अविस्मरणीय मुलाकात हुई अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड को लेकर गहन चर्चा की।
पूर्व एडीजी एचआर सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री साहिबा को बताया कि सीआरपीएफ की 15 बटालियन दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने में दिल्ली पुलिस प्रशासन की मदद कर रहा है। सभी फोर्सेस के हेडक्वार्टर राजधानी में स्तिथ हैं इसके अलावा सीआईएसएफ के 20 हजार जवानों द्वारा मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डे, संसद भवन व अन्य महत्वपूर्ण सरकारी भवनों की सुरक्षा में तैनात हैं। दिल्ली एनसीआर में तकरीबन 1 लाख से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्सेस के परिवार रहते हैं लेकिन जहां तक भलाई संबंधित मुद्दों का सवाल है बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही है जिसमें अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन शामिल है।

महासचिव रणबीर सिंह द्वारा मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जी को भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनावी घोषणापत्र 2025 की याद दिलाते हुए कहा कि अपने संकल्प पत्र में ऑटो टैक्सी ड्राइवर कल्याण बोर्ड, व्यापारी कल्याण बोर्ड, घरेलू कामगार बोर्ड, गिग वर्क्स,जैन समाज कल्याण बोर्ड यहां तक कि थर्ड जेंडर के भलाई के लिए कल्याण बोर्ड गठित करने का वादा किया लेकिन पैरामिलिट्री फोर्सेस जवानों को भूल गए जोकि संसद से सड़क से सरहदों यहां तक की सभी वीवीआईपी की चाक चौबंद सुरक्षा कर रहे हैं।
पूर्व आईजी आईटीबीपी आनंद निंबाडिया के कहे अनुसार माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी बातचीत सुखद वातावरण में संपन्न हुई उम्मीद कि नए साल में जवानों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा कर क्रिसमस तौहफा देंगी। पूर्व एडीजी एचआर सिंह, आनन्द निंबाडिया पूर्व आईजी आईटीबीपी, राकेश चंद्रा पूर्व आईजी बीएसएफ, वीएस क़दम कोषाध्यक्ष व महासचिव रणबीर सिंह बातचीत में हिस्सा लिया।
रणबीर सिंह
महासचिव





