ड्राय डे पर डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 267 पौवा अवैध शराब व स्कूटी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव जिले के थाना डोंगरगांव क्षेत्र में ड्राय डे के दौरान अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने लगातार रेड कार्रवाई की। संयुक्त कार्रवाई में तीन अलग-अलग मामलों में कुल 267 पौवा (लगभग साढ़े पाँच पेटी) अवैध देशी शराब, एक दुपहिया वाहन स्कूटी जुपिटर सहित कुल ₹71,300 की संपत्ति और 48.600 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में
1. सारंग बरमाटे (22 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 08, डोंगरगांव
2. हरिश निर्मलकर (21 वर्ष), निवासी ग्राम सालिक झिटिया
3. जितेन्द्र यादव (25 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 03, कोकपुर
शामिल हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगावकर के नेतृत्व में की गई। 18 दिसंबर को ग्राम कोकपुर, ग्राम आरी एवं डोंगरगांव में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी। कार्रवाई में SI वीरेंद्र मनहर, आरक्षक जितेश साहू, प्रेम कुमार एवं दीपक भोई का सराहनीय योगदान रहा।





