जिला पंचायत सीईओ पहुंचे पहुँचविहीन पहाड़ी कोरवा ग्राम खिरहिर

आवास चौपाल आयोजित कर पीएम आवास निर्माण हेतु हितग्राहियों को किया प्रोत्साहित
पेयजल की समस्या की मांग पर सीईओ ने तत्काल दो नलकूप खनन कराने के दिए निर्देश
अम्बिकापुर, 18 दिसंबर 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूर्ण कराने एवं अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराने के उद्देश्य से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर आवास चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इन चौपालों के माध्यम से हितग्राहियों से सीधा संवाद कर आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल जनपद पंचायत अंबिकापुर के पहुँचविहीन ग्राम पंचायत नानदमाली अंतर्गत पहाड़ी कोरवा बस्ती खिरहिर पहुंचे। यहां उन्होंने आवास चौपाल का आयोजन कर पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा की। चौपाल के दौरान उन्होंने जनमन आवास हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उन्हें शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया तथा निर्माण में आ रही व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
आवास चौपाल में उपस्थित पहाड़ी कोरवा समुदाय के ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल दो नलकूप खनन कराने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायजा लिया।
वहीं ग्रामीणों द्वारा बस्ती तक पहुँच मार्ग निर्माण की मांग रखी गई, जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने वन विभाग से त्वरित समन्वय स्थापित कर स्टीमेट तैयार कर शीघ्र मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रेम्हला में आयोजित आवास चौपाल में भी सहभागिता की, जहां उन्होंने आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में गति लाने एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के लिए कुल 2565 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से अब तक 1265 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं, शेष आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अंबिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. सेंगर, एपीओ आवास डॉ. प्रशांत शर्मा, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील मिश्रा, आवास समन्वयक, सहायक अभियंता, सचिव, रोजगार सहायक सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





