छत्तीसगढ़
साहित्यकार नीलम आदित्य को पितृ शोक

निधन / श्रद्धांजलि
सारंगढ़ । जिला मुख्यालय सारंगढ़ के कोसीर मुख्यालय के जनकवि नीलम आदित्य के पिता बिल्ठी राम आदित्य नहीं रहे।
कोसीर मुख्यालय के कहरा पारा निवासी स्वर्गीय किरित राम आदित्य के पुत्र बिल्ठी राम अब नहीं रहे वे लगभग 98 वर्ष के रहे। उनका आकस्मिक निधन हो गया ।
आदित्य अपने समाज के सबसे वरिष्ठ रहे । वे सरल सहज व्यक्तिव के धनी थे ।धार्मिक विचार से ओत प्रोत रहे । उनके निधन पर परिवार और गांव के गणमान्य जन ने श्रद्धांजलि दी ।वही नीलम आदित्य के उनके करीबी मित्र अधिवक्ता पोलेश्वर बनज , वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे , साधु राम लहरे , उपस्थित होकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करते अपनी श्रद्धांजलि दिए ।





