वन मंडलाधिकारी के निर्देश पर वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी, एक ट्रैक्टर ज़ब्त
बलरामपुर।बलरामपुर वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश में वन विभाग के द्वारा वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों माफियाओं पर लगातार कार्यवाही करने पर हड़कंप मचा हुआ है।

अतिक्रमण की रोकथाम हेतु वन परिक्षेत्र के सभी वन अमला सघन गस्ती बढ़ा दी है। अवैध कटाई, अवैध परिवहन, अवैध अतिक्रमण की भनक लगते ही तत्काल प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एक माह के भीतर अवैध अतिक्रमण, परिवहन में लिप्त चार वाहनो की जब्ती कर राजसात की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है,
21 जुलाई को वन परिक्षेत्र धमनी अंतर्गत परिसर झारा के कक्ष क्रमांक पी. 896 में वन परिक्षेत्राधिकारी धमनी अजय वर्मा के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण में लिप्त ट्रैक्टर वाहन को वन अमला द्वारा ज़ब्त कर आरोपी राजनारायण व रामप्रताप निवासी झारा के विरूद्व प्रकरण दर्ज की गई।
जब्त वाहन की सूचना न्यायायल को दे दी गई है। उप वनमंडलाधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी वाड्रफनगर के द्वारा राजसात की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस कार्यवाही के दौरान वनपाल शिवकुमार दुबे, शिवलाल पन्ना, हरिश्चन्द्र यादव, शिला यादव,
वनरक्षक रामकुमार यादव, प्रदीप लहरे, रविशंकर कुजूर, अरुण गुप्ता, गेमगार्ड रामकुमार यादव आदि उपस्थित थे।
बलरामपुर वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने कहा कि पूरे बलरामपुर वनमंडल अंतर्गत इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जा रही है और आगे भी की कार्यवाही की जाएगी।





