महिला से नगदी एवं मोबाइल की लूटपाट करने के मामले मे 2 आरोपी किये गए गिरफ्तार
🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपियों के कब्जे से 1000/- रुपये नगद, 01 नग मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया बरामद।
🔷 आपराधिक मामलो मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही।
सरगुजा । सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख्त कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया करिश्मा मिंज साकिन परसा थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 19/07/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया दिनांक 18/07/24 कों अपने गाँव परसा से खाद लेने सरगवां आ रही थी, प्रार्थिया के सकालो पहुंचने के बाद रास्ता पता नहीं होने से मोटरसायकल सवार दो युवकों से रास्ता पुछी जो उसे सरगंवा ले जाने की बात बोलकर अपने मोटरसायकल पर बैठा कर कुछ दूर ले गये जो प्रार्थिया को गलत रास्ता ले जाने का एहसास होने से प्रार्थिया हो हल्ला करने लगी, जो मोटरसायकल सवार दोनों युवक प्रार्थिया के हाथ में पकड़े झोला को लूट कर मौका से भाग गए, लूटे गये थैला / झोला में प्रार्थिया का किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य दस्तावेज सहित 01 नग मोबाईल एवं नगदी 1870/- रूपये होना बताई हैं , मामले मे थाना गांधीनगर मे दोनों अज्ञात युवकों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 433/24 धारा 309(6) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थिया को पूर्व के लूटपाट के मामलो मे शामिल आरोपियो की फोटो दिखाकर कर पहचान करने पर उपरोक्त आरोपियों की पहचान कर घटना कारित करना बतायी, मामले मे शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मुराद खान उम्र 21 वर्ष साकिन शान्तिनगर अजिरमा गांधीनगर (02) राजेंद्र मिंज उम्र 26 वर्ष साकिन साकिन बुलगाव तातापानी चौकी तातापानी रामानुजगंज का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पुछताछ करने पर महिला से नगदी, मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज की लूटपाट करना स्वीकार किया गया आरोपियों के निशानदेही पर युवती से लुटे गये दस्तावेज सहित सामान 01 नग मोबाइल, नगदी 1000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक अश्वनि दीवान,आरक्षक उमाशंकर साहू, ब्रिजेश राय, अरविन्द उपाध्याय, रविन्द्र साहू शामिल रहे।