खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर कैरियर बनाने का प्रयास करें – सन्नी उरांव, कुलीतोडांग पंचायत के धरमसाईं में नया युवा विकास स्पॉटिंग क्लब के तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबला में विजेता बना मनोज एफसी ,

मुख्य के तौर पर शामिल हुए झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह ढिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष युवा नेता सन्नी उरांव
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुलीतोडांग पंचायत के अंतर्गत धरमसाई गांव में नया युवा विकास स्पोर्टिंग क्लब धरमसाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। टुर्नामेंट के खिताबी मुकाबला में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह ढिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष युवा नेता सन्नी उरांव शामिल होकर विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी सह नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती मीना जोंको, स्थानीय पंचायत के मुखिया माझी जोंको, बाईपी पंचायत की मुखिया श्रीमती पिंकी जोंको, कोलचकड़ा पंचायत के मुखिया अरविन्द तिग्गा सहित झामुमो नेता प्रदीप महतो, झामुमो नेता अमर सिंह बोदरा, टिंकु (सुब्रत) प्रधान, निराकार केराई, सुरज सिंह, रोशन चौधरी आदि शामिल हुए।


इस अवसर पर सन्नी उरांव ने आयोजन समिति के द्वारा ग्रामीण एवं सूदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में सफलता पूर्वक फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई व शुभकामना दिया। साथ ही धरमसाई के युवाओं का शिक्षा और खेल के प्रति लगाव और समर्पण की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि इस गांव दो-दो नौजवानों ने झारखण्ड प्रशासनिक सेवा आयोग की परिक्षा में सफलता हासिल कर बडे़ पदों पर सुशोभित हो चुके हैं। अन्य युवकों को भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करने का आह्वान किया।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से कैरियर बनाने का प्रयास करें। अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने आप को और बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल के प्रति बहुत ध्यान दे रही है जिसका लाभ आप सभी खिलाड़ियों को उठाना चाहिए। टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में नया युवा विकास स्पोर्टिंग क्लब, धरमसाई के अध्यक्ष जयपाल जामुदा, सचिव करन जामुदा, कोषाध्यक्ष जाटा जामुदा, चामु, प्रताप, श्याम, दामु, सूरेश, अजय, दिलीप, फान्टुश, पोन्डेराम आदि समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





