छत्तीसगढ़

राउरकेला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गैंग का किया पर्दाफाश, 16 बाइक बरामद – तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

राउरकेला । शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राउरकेला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उदितनगर पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कार्रवाई के दौरान तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।



यह मामला रघुनाथपाली थाना कांड संख्या-455/2025 (दिनांक 18 अगस्त 2025, धारा 303(2) बीएनएस) के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय था और कई पुराने मामलों से भी जुड़ा हुआ है। इनमें रघुनाथपाली थाना कांड संख्या 455/25, 460/25, 312/25 तथा टांगरपल्ली थाना कांड संख्या 60/25, 167/25, 167/24 और 312/24 शामिल हैं।



गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है –

शंकर लोहार उर्फ सोनू (36 वर्ष), निवासी जलदा सी ब्लॉक, राउरकेला

रबी लोहार (21 वर्ष), निवासी भंज पल्ली, थाना कोइडा, जिला सुंदरगढ़

पंडा महाकुड (32 वर्ष), निवासी आजाद बस्ती, थाना कोइडा, जिला सुंदरगढ़



बरामद मोटरसाइकिलों में होंडा, हीरो, टीवीएस और एक्टिवा स्कूटी के विभिन्न मॉडल शामिल हैं। कुछ वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाए गए थे।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है और आगे और भी मामलों के खुलासे की संभावना है। इस कार्रवाई को राउरकेला पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button