राउरकेला जंक्शन फिर सुर्खियों में: दूसरे दिन भी हंगामा, पार्सल क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

राउरकेला। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला राउरकेला जंक्शन लगातार दूसरे दिन भी चर्चा में रहा। एक दिन पहले जहां प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में एक यात्री की मौत हो गई थी, वहीं अगले ही दिन पार्सल विभाग से जुड़ा बड़ा रिश्वत कांड सामने आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राउरकेला जंक्शन में कार्यरत पार्सल क्लर्क राजीव रंजन यादव को विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ पकड़ा। आरोप है कि वह एक व्यक्ति से जेनरेटर का लगेज कराने के नाम पर ₹7200 की रिश्वत ले रहा था। यह मामला सामने आते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राउरकेला जंक्शन की पार्किंग में भी लापरवाही का मामला सामने आया था, जब एक व्यक्ति पर फाटक गिर गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं हाल की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।





