महाजेंको कोल ब्लॉक: ग्रामीणों ने अडानी ग्रुप की साजिश का किया विरोध, शासन स्तर पर जांच की मांग

रायगढ़ । महाजेंको कोल ब्लॉक को जल्द शुरू करने की कोशिशों के बीच प्रभावित ग्रामीणों ने एक बार फिर विरोध तेज कर दिया है। अडानी ग्रुप की एमडीओ कम्पनी द्वारा कलेक्टर को खदान शीघ्र चालू करने की मांग को ग्रामीणों ने फर्जीवाड़ा और षड्यंत्र करार दिया है। इसी मुद्दे पर बुधवार को मुड़ागांव में 12 गांवों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि फर्जी ग्रामसभा आयोजित कर खदान संचालन की अनुमति दिलाने की कोशिश की जा रही है। इसकी निष्पक्ष जांच शासन स्तर पर कराई जानी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक तमनार थाने, एसपी रायगढ़ और कलेक्टर रायगढ़ को कई बार शिकायत देने के बावजूद जांच नहीं हुई है। कलेक्टर रायगढ़ ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए कार्यवाही से इंकार कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण वे आंदोलन के लिए मजबूर हो रहे हैं। यदि शासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक में मुड़ागांव, सराईटोला, कुंजेमुरा, पाता, बांधापाली, चित्तवाही, रोडोपाली, खम्हरिया, मिलूपारा, गारे, कोसमपाली और बाघबाड़ी गांव के सरपंच, पंच, बीडीसी सदस्य, महिला-पुरुष ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि जल-जंगल-जमीन बचाने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा और किसी भी कीमत पर फर्जी तरीके से खदान शुरू नहीं होने दी जाएगी।





