चक्रधरपुर रेल मंडल ने वित वर्ष में माल ढुलाई में अर्जित किए 13414.91 करोड़ ,

सेरसा स्टेडियम में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर डी आर एम तरुण हुरिया ने ध्वजारोहण के पश्चात ली परेड की सलामी ,
कहा रेलवे कर रही है विकसित भारत 2047 की भावी जरूरतों को पूरा करने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी संरचनाओं और कार्यबल को सशक्त बनाने की दिशा में युगांतकारी प्रयास
चक्रधरपुर । सेरसा स्टेडियम में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि 15 अगस्त का दिन संघर्षों उम्मीदों एवं आशाओं का राष्ट्रीय पर्व है। डीआरएम हुरिया के स्टेडियम में आरपीएफ, स्काउट्स, रेलवे इंगलिश मीडियम स्कूल के छात्र ,एनसीसी सहित अन्य दलों के परेड के अभिवादन स्वीकार करने के पश्चात उपस्थित रेलवे कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य एवं लोगों को संबोधित करते हुए रेलवे की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि परिवहन और भारत की अर्थव्यवस्था का नींव माने जाने वाले और भारतीय रेल की ओर से विकसित भारत 2047 की भावी जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी संरचनाओं को और अपने कार्यबल को सशक्त बनाने की दिशा में युगांतकारी कदम उठाए जा रहे है।

इंजीनियरी चमत्कार चिनाव नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, पांबन वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज, अंजी खड्ड ब्रिज, नमो भारत रेपिड रेल, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य, आधुनिक इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम, सुरक्षित पटरियां और स्मार्ट ट्रेनें, 23 शहरों तक मेट्रो नेटवर्क की पहुंच, कोलकाता में देश का पहली अंडरवॉटर मेट्रो और माल ढुलाई में रोज नए नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं।

उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन जारी रखते हुए वित्तीय वर्ष 2024 -25 में 154.07 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 3.28 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष 2025 – 26 के जुलाई माह तक 50.32 मिलियन टन माल लदान किया जा चुका है। चक्रधरपुर रेल मंडल ने 2024-25 के दौरान माल परिवहन से 13414.91 करोड़ राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.77 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष के जुलाई माह तक माल परिवहन में 4252 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

मंडल ने वित वर्ष 2024-25 के दौरान 527.08 करोड़ रुपया राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22.43 प्रतिशत अधिक है। जबकि मौजूदा वित्त वर्ष के जुलाई 2025 तक यात्री परिवहन से 170.61 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। मंडल ने अन्य कोचिंग आय से भी इस वित्तीय वर्ष के जुलाई 2025 तक करीब 11 करोड़ रुपए की कमाई की है। उन्होंने कहा कि पांड्राशाली में गुड्स शेड का कमिशन किया गया है। कुछ नए ट्रेनों का शुभारंभ किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए मंडल में अनेक स्वच्छता अभियान चलाए गए हैं।

डीआरएम ने कहा कि इस वित्त वर्ष जुलाई 2025 तक राउरकेला- बीरमित्रपुर, बड़ाजमादा – गुआ तथा सीनी- चांडिल रेल खंडों में कुल 7 स्थायी गति प्रतिबंध हटाए गए। वर्ष 2024-25 के दौरान भी 8 स्थायी गति प्रतिबंध हटाए गए थे। पानपोस से बामडा के बीच 60 किलोमीटर तक नवनिर्मित तीसरी लाइन पर ट्रेनों की सेक्नल स्पीड 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा के दिया गया है। उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल को देश के बेहतरीन मंडल के रूप में विकसित करने के लिए रेल कमियों और शहरवासियों का सहयोग की कामना की हैं।
समारोह में अन्यों में से वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, एडी आर एम अजीत कुमार, विनय कुजूर, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम में (सर्वो) की अध्यक्षा निक्की हुरिया, सचिव भारती मीणा, लोपामुद्रा मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह के दौरान केंद्रीय विद्यालय, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह में आरपीएफ के द्वारा डॉग शॉ का प्रदर्शन किया जिसमें उनके द्वारा चोरों को पकड़ने , फायर प्ले आदि के करतब दिखाए गए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उपलब्धि हासिल किए कर्मचारी अधिकारी और छात्रों को किया पुरस्कृत , चक्रधरपुर रेल मंडल में पूर्व में मैकेनिकल विभाग,कार्मिक ,आरपी एफ, रेलवेइंग्लिश मीडियम, केंद्रीय विद्यालय सहित विभिन्न विभागों में मैराथन , साइक्लोथन , स्वच्छता अभियान आदि अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को डीआरएम ने पुरस्कृत किया।




