पंचायत सचिवों के नियमितीकरण को लेकर विधानसभा में उठा सवाल, देखिये इस पर क्या कहा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र पर ऐलान किया था कि अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी तो पंचायत सचिवों का नियमित कारण किया जाएगा लेकिन अभी तक भाजपा की सरकार इसको अमल नहीं कर पाई है। विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने पूछा कि क्या प्रदेश में कार्यरत सचिव का शासकीय करण, सेवा में नियमितीकरण करने का वादा किया गया था, अगर जवाब हां है तो कब किया जायेगा?
जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ” सचिवों के शासकीय कारण की मांग एवं इसके क्रियान्वयन पर विचार हेतु समिति गठन करने की घोषणा की गई थी जिसके परिपालन में 5 सदस्यो की समिति का गठन किया गया है समिति के प्रतिवेदन के आधार पर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
नियमितीकरण को लेकर पंचायत सचिव कर चुके हैं हड़ताल
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव 17 मार्च 2025 से लंबी हड़ताल पर बैठे थे। इस बीच राज्य सरकार का सुशासन त्यौहार शुरू होने वाला था इससे कामकाज प्रभावित होता देख उच्च अधिकारीयों के आश्वासन से पंचायत सचिवों ने 18 अप्रैल को अपना हड़ताल समाप्त किया इस प्रकार पंचायत सचिवों की हड़ताल लगभग 1 महीने तक चली थी।




