गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के स्कूली छात्राओं ने भेजी सैनिक भाइयों के लिए राखी

एक राखी सैनिक के नाम को जिले में मिला अच्छा प्रतिसाद
छात्राओंने अपने विद्यालय में तैयार की राखियां
गौरेला पेंड्रा मरवाही । भारत स्काउट एंड गाइड राज्य कार्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार राज्य के समस्त स्कूलों में “एक राखी सैनिकों के नाम”मुहिम चला कर सैनिक भाइयों के लिए राखी एकत्र कर भेजने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ
इस संदर्भ में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्राओं जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला, गर्ल्स स्कूल स्कूल पेंड्रा मिश्री देवी गौरेला के द्वारा लगभग 1000 राखियाँ बनाई गयी एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा 90 राखियाँ एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा के छात्र अध्यापकों के द्वारा 30 राखियाँ तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया गया जहां से समस्त राखियों को एकत्र कर रायपुर कार्यालय भेजा जाएगा
जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी व जिला मुख्य आयुक्त नीरज जैन के निर्देशन मे जिले के भारत स्काउट एंड गाइड के प्रभारियों ने अपने अपने विद्यालयों में बच्चों से राखी बनाने हेतु प्रेरित किया




