छत्तीसगढ़

पसान में हो रहा अवैध राखण पटिंग का खेल एवं प्रधानमंत्री सड़क में हो रहा प्रतिबंध भारी वाहन का प्रवेश

Advertisement

पसान कोरबा जिले के प्रधान क्षेत्र सुदूर वनांचल क्षेत्र यहां पास दो नंबर का काम बड़े ही आसान तरीके से किया जा सकता है क्योंकि यहां पर  प्रशासन मौन स्वीकृति देते हुए सब कार्यों को करवाता है हाल ही मे मामला पसान क्षेत्र का है ग्राम पंचायत पसान के बोकरा मुडी ग्राम में बीच बस्ती में राखड़ पटिंग का काम चल रहा है जबकि नियम के विरुद्ध बीच बस्ती में इस तरह का राखड़ फैलाव नहीं किया जा सकता बस्ती के लोग भी से प्रभावित हो रहे हैं उनकी जमीन भी खराब होने का खतरा है

एवं जरूरी नियम मापदंड पानी की सिंचाई आदि जैसे मापदंडों का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है एवं जिस जमीन पर  पटिंग किया जा रहा है वह सरकारी पट्टी की जमीन दूसरे के द्वारा इकरारनामा के तहत खरीदी बिक्री किया गया है क्या सरकारी पट्टा  और इकरारनामा के तहत सरकारी पट्टे की जमीन को खरीदा जा सकता है और क्या उस पर राखड़ पटिंग किया जा सकता है

और सबसे महत्वपूर्ण सवाल की प्रधानमंत्री सड़क पर क्या ऐसे भारी वाहन का प्रवेश जायज है क्या इन्हें स्वीकृत है ग्राम पंचायत विभाग, तहसील विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग सभी इसमें मौन स्वीकृति प्रदान किया है ऐसा प्रतीत होता है अब दिलचस्प बात यह होती है कि उसमें सरकारी पट्टे की जमीन में लगे सारई एवं साल के वृक्षों को भी जिस तरीके से काटा गया है जमीन के मिट्टी कटाई के कारण वह सब वृक्ष भी नष्ट हो जाएंगे वह भी चिंताजनक है

वन विभाग की भी मौन स्वीकृति इसमें सब देखी जा सकती है प्रकृति के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ पसान क्षेत्र में हो रहा है और इस तरह के माफियाओं के द्वारा इस तरह के कार्य को किया जा रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इसे जुर्माना करके सब गाड़ी वहां की जपती करती है या फिर मौन स्वीकृति कृति प्रदान कर काम करने देती है ख़सरा  558 /7 /ग जो कि सरकारी पट्टे की जमीन है और इकरार नामा के तहत ऑनलाइन करवाया गया है जो नियम के विरुद्ध है और जाच का विषय है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button