पसान में हो रहा अवैध राखण पटिंग का खेल एवं प्रधानमंत्री सड़क में हो रहा प्रतिबंध भारी वाहन का प्रवेश

पसान कोरबा जिले के प्रधान क्षेत्र सुदूर वनांचल क्षेत्र यहां पास दो नंबर का काम बड़े ही आसान तरीके से किया जा सकता है क्योंकि यहां पर प्रशासन मौन स्वीकृति देते हुए सब कार्यों को करवाता है हाल ही मे मामला पसान क्षेत्र का है ग्राम पंचायत पसान के बोकरा मुडी ग्राम में बीच बस्ती में राखड़ पटिंग का काम चल रहा है जबकि नियम के विरुद्ध बीच बस्ती में इस तरह का राखड़ फैलाव नहीं किया जा सकता बस्ती के लोग भी से प्रभावित हो रहे हैं उनकी जमीन भी खराब होने का खतरा है

एवं जरूरी नियम मापदंड पानी की सिंचाई आदि जैसे मापदंडों का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है एवं जिस जमीन पर पटिंग किया जा रहा है वह सरकारी पट्टी की जमीन दूसरे के द्वारा इकरारनामा के तहत खरीदी बिक्री किया गया है क्या सरकारी पट्टा और इकरारनामा के तहत सरकारी पट्टे की जमीन को खरीदा जा सकता है और क्या उस पर राखड़ पटिंग किया जा सकता है

और सबसे महत्वपूर्ण सवाल की प्रधानमंत्री सड़क पर क्या ऐसे भारी वाहन का प्रवेश जायज है क्या इन्हें स्वीकृत है ग्राम पंचायत विभाग, तहसील विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग सभी इसमें मौन स्वीकृति प्रदान किया है ऐसा प्रतीत होता है अब दिलचस्प बात यह होती है कि उसमें सरकारी पट्टे की जमीन में लगे सारई एवं साल के वृक्षों को भी जिस तरीके से काटा गया है जमीन के मिट्टी कटाई के कारण वह सब वृक्ष भी नष्ट हो जाएंगे वह भी चिंताजनक है

वन विभाग की भी मौन स्वीकृति इसमें सब देखी जा सकती है प्रकृति के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ पसान क्षेत्र में हो रहा है और इस तरह के माफियाओं के द्वारा इस तरह के कार्य को किया जा रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इसे जुर्माना करके सब गाड़ी वहां की जपती करती है या फिर मौन स्वीकृति कृति प्रदान कर काम करने देती है ख़सरा 558 /7 /ग जो कि सरकारी पट्टे की जमीन है और इकरार नामा के तहत ऑनलाइन करवाया गया है जो नियम के विरुद्ध है और जाच का विषय है





