छत्तीसगढ़

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की जिला सूरजपुर एवं सरगुजा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई – आज नशीले इंजेक्शन के दो व्यापारियों को जेल दाखिल किया

Advertisement

आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े सर के निर्देशानुसार तथा आबकारी उपायुक्त श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम नशे के सौदागरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।।आज दिनांक 31-05- 2025 को आबकारी उड़न दस्ता टीम को नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

आज मुखबिर की सूचना पर थाना जयनगर ग्राम करवां निवासी अहमद अंसारी के कब्जे से 56 नग REXOGESIC INJECTION तथा 36 नग TRAMADOL INJECTION कुल मात्रा 184 ml बरामद की गई तथा आज ही थाना अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी तफसीर आलम उर्फ आरजू के कब्जे से 38 नग REXOGESIC INJECTION तथा 44 नग AVIL INJECTION कुल मात्रा 516 ml जप्त किया गया।

उक्त दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत गिरफ्तार कर आरोपी अहमद अंसारी को माननीय न्यायालय सूरजपुर एवं दूसरे आरोपी तफसीर आलम को माननीय न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया।

उक्त दोनों कारवाई सहायक जिला आबकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई ।।कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी भी उपस्थित रहे तथा मुख्य आरक्षक कुमारु राम रमेश दुबे अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह ओम प्रकाश गुप्ता महिला सैनिक राजकुमारी एवं संगीता तथा वाहन चालक उशल खुटे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button