रायगढ़
SDM ने मृतक कंडक्टर के परिवार को दी सहायता राशि

खरसिया, 18 नवंबर। चोंढ़ा चौक पर हुए भीषण सड़क हादसे में बस कंडक्टर मोहम्मद अनीश की दुखद मृत्यु हो गई। आज SDM प्रवीण तिवारी मृतक के घर पधारे और परिवार को सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
SDM ने स्थानीय नागरिकों से सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की भी अपील की और हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन की तत्परता जताई।





