
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने कहा नागरिकों को समान और समय पर न्याय दिलाएं
चक्रधरपुर। झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने कहा की न्यायपालिका पद्धति से जुड़े लोगो की जिम्मेदारी बनती है की वे कम समय में लोगो को न्याय दिलाने का प्रयास करें ।
न्याय पालिका के सामने लोगो को न्याय दिलाने में कड़ी चुनौती है लेकिन हमें समर्पित होकर आपसी सामंजस्य से लोगो को समान रूप ओर कम से कम समय पर न्याय दिलाएं। रविवार को वे चक्रधरपुर के आसंतलिया स्थित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय कोर्ट भवन का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा की बड़े संघर्षों के बाद पोडाहाट अंचल के लोगो को सब डिविजनल सिविल कोर्ट का सौगात मिला है। चक्रधरपुर में इस कोर्ट के प्रारंभ हो जाने से चक्रधरपुर ,सोनुआ गोईलकेरा ,मनोहरपुर सहित पुरे पोडाहाट अंचल के लोगों को कोर्ट कार्य के लिए मुख्यालय या चाईबासा नहीं जाना पड़ेगा। मूल रूप से ओडिशा से होने तथा चक्रधरपुर ओडिशा बहुल जनजातीय इलाका होने कारण उन्होंने अपना वक्तव्य जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ प्रारंभ किया। उपस्थित दर्शकों को उन्होंने ओड़िया में भी भाषण प्रस्तुत करने की इच्छा जाहिर करते हुए कुछ पंक्तियां ओड़िया से संबोधित किया।
उन्होंने कहा की हम बड़े भाग्यशाली है की चक्रधरपुर में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन का गवाह बन रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारी और लोगों से लोगों को न्याय दिलाने में नायायपालिका का सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की लोगो के सहयोग से हम लोगो को समय पर न्याय दिला सकेंगे।उन्होंने वकीलों से आग्रह है की न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें। कम समय पर मामलों को डिस्पोजल करने का प्रयास करें। उन्होंने न्याय पद्धति और शासन व्यवस्था से जुड़े लोगो से अनुरोध किया है वे लोगों को सब डिविजनल सिविल कोर्ट के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। उहोंने वकीलों से नागरिकों को समान रूप और समय पर न्याय दिला कर न्यायपालिका की व्यवस्था को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने इस अंचल के लोगो को बहुत साधारण जीवन जीने वाले लोगों की संज्ञा देते हुए कल से ही वयवहार न्यायालय का काम शुरू कर लोगो को न्याय दिलाने का नसीहत दिया। इसके लिए चाईबासा मुख्यालय और कोर्ट के लोगो न्यायाधीशों को सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जस्टिस श्री सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड उच्च न्यायालय, जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस दीपक रोशन झारखंड उच्च न्यायालय, मो. शाकिर महानिबंधन झारखंड उच्च न्यायालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विश्वनाथ शुक्ला की उपस्थिति में चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित नवनिर्मित पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजा- पाठ करके शीलापट का अनावरण किया गया। न्यायाधीश जस्टिस डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी के द्वारा नवनिर्मित पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन परिसर का अवलोकन कर भवन में अधिष्ठापित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। टीवी एंकर श्रीमती राजश्री प्रसाद के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री रीना हांसदा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा श्री अनिमेष रंजन, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन ने किया मुख्य न्यायाधीश डा सारंगी का स्वागत चक्रधरपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन के उद्घाटन समारोह में आए झारखंड के मुख्य न्यायधीश डा विद्युत रंजन सारंगी का चक्रधरपुर नवनिर्मित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय पहुंचने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार प्रधान,उपाध्यक्ष सुमन कुमार चौरसिया,सचिव मुरारी प्रधान,।सह सचिव दिलीप प्रधान, संयुक्त सचिव मौसमी मुखी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार महतो , सह कोषाध्यक्ष कदमा बोदरा,कार्यकारिणी समिति से सदस्य विद्या सागर मिश्रा, हरिपद प्रमाणिक, ज्ञानेंद्र कांडेयान,चतुर्भुज साहू, बबिता महतो सहित अधिवक्ता लीलावती गिरी, मो नासीर, अभिसेख सिंह,सबिता गगराई, एस के सिंह, सबिता महतो, बसंत महतो, राधा साहू , प्रशांति शाह, विमल विश्वकर्मा इत्यादि ने गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुब्रत कुमार प्रधान ने मुख्य न्यायाधीश डा सारंगी से कहा की चक्रधरपुर व्यवहार न्यायालय में हमेशा आपका नाम याद किया जाएगा। उन्होंने श्री सारंगी को अंचल वासियों की ओर से धन्यवाद दिया।