रायडीह पंचायत में पेयजल और ब्लॉक तथा प्रज्ञा केंद्रों में जाति और आवासीय प्रमाण पत्र कि समस्या पर सरकार पर बरसे झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा
चक्रधरपुर । पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा के रायडीह पंचायत के जोजोगुटू गांव के स्कूल टोला में रविन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में एक बैठक हुई आयोजित की गई जिसमे झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा को आमंत्रित किया गया। बैठक में गांव की समस्या पर चर्चा की गई।
पानी गांव की मुख्य समस्या के रूप में उभर के आया और अंचल कार्यालय से निर्गत होने वाली जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र में होने वाली समस्या जो कि प्रज्ञा केन्द्र के द्वारा मिलता हैं जिसमे आदिवासियों को विशेष अधिकार दिलाने के लिए बनता है। इसमें में हो रही समस्या से सब परेशान है।
जबकि झारखंड सरकार कहती है कि 15 दिन के अंदर में आपको आपका प्रमाण पत्र मिल जाएगा लेकिन अब लगता कि है कि यह सिर्फ चुनावी जुमला है। गांव की परती जमीन मुंडा के द्वारा बंदोबस्ती नहीं हो पा रहा है। झारखंड सरकार उसको अपने अधीनस्थ ही रखा है जिसको लेकर गांव वालों में रोष है। कोई भी बड़े सरकारी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि स्कूल का दौरा नहीं करते हैं जब की सभी इसी रास्ते से हो कर गुजारते हैं।
श्री जामुदा ने आरोप लगाया की युवा पलायन कर रहे हैं जिससे घर की महिलाओं को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जंगलों से जरूरतों की वस्तुएं लाना भी अब मुश्किल हो रहा है।
इस बार के विधानसभा चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को जिताना है जो इन सारी समस्याओं का जिम्मेदारी ले सके और इसका समाधान कर सके। मौके पर अभिराम गुड़िया, मोरा सिरका, सुखबीर देवगन, सामू गुड़िया, सोमांय पूर्ति, रयल गुड़िया, जीवन कडुलना, विसंगी गुड़िया, आना गुड़िया, बसन्ती सिरका, गुरबारी गुड़िया, याकुब सिरका, संगीता गुड़िया,सुनिता गुड़िया, विकास गुड़िया इत्यादि गण मौजूद थे।