
सरायपाली महासमुंद । लंबे समय से पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिसके बाद शासन ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार पंचायत सचिवों का सौंपा गया है।
आगे बताते चले कि वर्तमान में प्रत्येक REO के पास 20 – 25 ग्राम का अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं तथा वर्तमान में खरीफ सीजन में विभिन्न प्रमुख विभागीय कार्य अग्रिम खाद, बीज, उठाव करवाना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड हेतु नमूना ,संग्रहण , पी.एम किसान सम्मान निधि अंतर्गत, EKYC ,लैंड सेंड़री, एंव फिसिकल वेरिफिकेशन pvtg एंव FRA कृषकों को योजना का लाभ दिलवाना एंव गैर विभागीय कार्य से ड्यूटी लगने से विभागीय कार्य प्रभावित होंगे ।
जिस स्थिति में हम सब यह कार्य करने में असमर्थ हैं।जिसको हम सभी को सचिवों का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाए
जिसको लेकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली को ज्ञापन सौंपा गया है
ज्ञापन सौपने केशलाल पैकरा भीमेश्वर साहू जितेन्द्र पटेल तरूण पटेल डा•विजय पटेल गरिमा वर्मा कु• विभा रामटेक पुष्पा पटेल ललित चौहान अखिलेश तिग्गा अजय साहू नरेंद्र ध्रुव कृष्ण नारंग अंजना जांगडे रिमांचल प्रधान आदि!